Surprise Me!

London ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन खाने का Video Viral, देख Badshah भी भड़के | वनइंडिया हिंदी

2025-07-21 85 Dailymotion

London ISKCON Chicken Video: इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट में चिकन खाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है... जिस पर लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है... (ISKCON Chicken Viral Video) आपने शुरुआत में देखा कि लड़का सीधे काउंटर पर पहुंचता है, जहां दो महिलाएं ऑर्डर ले रही थीं... वो लड़का उनसे पूछता है कि क्या ये वीगन रेस्टोरेंट है। इस पर एक महिला हां में जवाब देती है। आगे वो शख्स फिर पूछता है, मतलब यहां मीट नहीं है। (London ISKCON Restaurant Video) इस पर महिला कहती है, मीट नहीं, प्याज नहीं, लहसुन नहीं। दो तीन बार यही सवाल करने के बाद वो शख्स अपने हाथ में रखे एक पॉलीबैग से केएफसी का बॉक्स निकालता है और वहीं चिकन खाना शुरू कर देता है.... ये देखकर वहां खड़ी महिला डर जाती है। वो लगातार उस लड़के
को वहां से बाहर जाने के लिए कहती है.... लेकिन लड़का हर बात नजरअंदाज कर वहीं चिकन खाता रहता है.

#iskconlondon #London #Hinduism #viral #iskconlondonchicken #viralvideo

~PR.89~HT.408~ED.108~GR.122~